हाकी के जादूगर के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता
बरांव रुद्रपुर - मेजर ध्यानचंद जिनको हाकी का जादूगर कहा जाता है ।उनके जन्मदिन के अवसर पर पुरे भारत मे अनेक खेल प्रतियोगिता आयोजित होती है तथा उनकी जीवनी सभी को बताई जाती है ।इसी क्रम में श्री अनन्त आदर्श इंटर कालेज गनियारी में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सभी छात्र छात्राओं व अध्यापको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।हॉकी,100मीटर की दौड़,बालीबाल,कबड्डी,भाला फेंक आदि खेलो का आनंद सभी लोगो ने लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवानन्द नायक अध्यक्ष जयकृष्ण चन्द की मौजूदगी सराहनीय रही ।इस अवसर पर सतीश सिंह,रुद्र प्रताप सिंह,प्रमोद मिश्रा,उमाकांत कुशवाहा, राकेश तिवारी, नागेंद्र शाही,गिरीश दुबे व सभी छात्र छात्राये उपस्थित रहे ।
सन्तोष शाह




إرسال تعليق