दूधेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में बन रहे दुकानों का विरोध किया पूर्व चेयरमैन ने
रुद्रपुर देवरिया - ऐतिहासिक व पौराणिक स्थली जिसको दुसरी काशी के रूप में सर्वविख्यात है व सभी लोग आस्था से पूजते है बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर ।
मन्दिर परिसर में सतासी स्टेट द्वारा मकानों का निर्माण किया जा रहा है निर्माण के साथ ही विरोध होना शुरू हो गया है पूर्व चेयरमैन सुभाष चन्द्र मद्देशिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य बंद करने की मांग की ।मद्देशिया ने ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत रुद्रपुर अंतर्गत पौराणिक तीर्थस्थल श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर स्वत्वाधिकार की भूमि आराजी संख्या 545 है ।मन्दिर परिसर में महाशिवरात्रि,श्रावण मेला,पुरुषोत्तम मास आदि मेले वर्षो से इसी परिसर में होते आये है ।कई बिरादरियों के दर्जनों धर्मशाला बने है जिसमे लोग अपने मांगलिक कार्य करते है।मन्दिर परिसर में दर्जनों भगवान की मूर्तियां भक्तों की आस्था का केंद्र है ।परिसर में रामलीला का आयोजन हर वर्ष होता है जिसमे राम व रावण के चबूतरे के साथ साथ सीताजी का मंदिर बना है उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के भूमि को हड़पने के उद्देश्य से ही परिसर में तोड़ फोड़ कर मकानों का निर्माण किया जा रहा है ।जबकि सतासी स्टेट की राजकुँवरी कादम्बरी सिंह का कहना है कि मेले की भूमि मेरी पैतृक विरासत है रुद्रपुर की जमींदारी अभी चल रही है व मेरी देख रेख में है।खतौनी में मेले की भूमि मेरे नाम पर दर्ज है ।
सन्तोष शाह



إرسال تعليق