समाजवादी पार्टी
भाजपा सरकार के खिलाफ सपा का तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन
- रुद्रपुर देवरिया- बढ़ती तेल की कीमतों,लचर कानून व्यवस्था,भ्रष्टाचार,दिनदहाड़े लूट, बेलगाम मंहगाई आदि समस्याओं को लेकर रुद्रपुर के सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने विशाल धरना प्रदर्शन रुद्रपुर तहसील में किया ।धरने को सपा रुद्रपुर अध्यक्ष रामकेवल यादव ने भाजपा सरकार पर कई मूद्दो को लेकर हमला किया जिसमें लचर कानून व्यवस्था,बेरोजगार को रोजगार,लूट खसोट आदि चीजो को लेकर भाजपा सरकार विफल है सिर्फ ये खोखले वादे करते है जमीनी धरातल पर कुछ सच्चाई नही है भर्तियो के पेपर निरस्त हो रहे है |धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन रुद्रपुर सुभाष चन्द्र मद्देशिया ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग त्रस्त है पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृध्दि को लेकर आमजनों में काफी रोष व्याप्त है कानून व्यवस्था बेलगाम हो गयी है ।धरने की अध्यक्षता लाल जी सिंह व संचालन रामकेवल यादव ने किया । इस अवसर जिला पंचायत सदस्य रमाकान्त यादव,सिकन्दर यादव जिला पंचायत सदस्य ,धर्मपाल सिंह,रामाशीष निषाद,विजय यादव आदि लोगो ने धरने में अपने सम्बोधन से लोगो मे जोश भरा ।धरने में नौजवानों व लोगो का उत्साह देखते बना ।इस अवसर पर नफीस जिला सचिव, अमर सिंह सैथवार महासचिव,शशांक शेखर,अमित प्रधान,सीताराम यादव,अभिषेक यादव(सतीश)पुत्र स्व.मुक्तिनाथ यादव पूर्व विधायक,घनश्याम यादव व सपा के सैकड़ो लोग धरने में उपस्थित रहे ।
राजाराम पत्रकार








Post a Comment