पशुओं से भरी गाड़ी छोड़कर भागे पशु तस्कर,दो गायो की दर्दनाक मौत
रुद्रपुर देवरिया-सरकार व पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी पशु तस्कर अपनी आदतों से बाज नही आ रहे इनकी इंसानियत इतनी मर चुकी है कि पिकप व अन्य गाड़ियों में ठूस कर पशुओं को भरा जाता है जिसमे कई गाये असमय ही मर जाती है ।इसी तरह का मामला मदनपुर थाना क्षेत्र में हुआ मंगलवार को भोर में 3 बजे के करीब बड़हड़गंज को जोड़ने वाले सेमरा पुल पर पर मुखबिर की सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह,एस.आई.भरत राय,अभय सिंह,तपनारायन व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां मौजूद रहे तभी उधर से आती हुई एक पिकअप को शक होने पर रोका पर पिकअप वहां से भाग निकला पुलिस ने पीछा किया ।तत्काल पुलिस ने पी.आर.वी. को पिकअप का घेरा बन्दी को कहा । पर हाजीनगर के पास गाड़ी का एक्सल टूट जाने व पुलिस की घेराबंदी देख पशु तस्कर अन्धेरे का फायदा उठाते वहा से भाग निकले । पुलिस टीम ने पिकअप से गायो को उतारा उसमे 4 गाये व 4बछड़े मिले जिसमे दो गायो की उसी में दर्दनाक दबकर मौत हो गयी थी ।पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया व मामले की जांच कर रही है ।
पशुओं से भरी गाड़ी छोड़कर भागे पशु तस्कर,दो गायो की दर्दनाक मौत
रुद्रपुर देवरिया-सरकार व पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी पशु तस्कर अपनी आदतों से बाज नही आ रहे इनकी इंसानियत इतनी मर चुकी है कि पिकप व अन्य गाड़ियों में ठूस कर पशुओं को भरा जाता है जिसमे कई गाये असमय ही मर जाती है ।इसी तरह का मामला मदनपुर थाना क्षेत्र में हुआ मंगलवार को भोर में 3 बजे के करीब बड़हड़गंज को जोड़ने वाले सेमरा पुल पर पर मुखबिर की सूचना पर मदनपुर थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह,एस.आई.भरत राय,अभय सिंह,तपनारायन व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां मौजूद रहे तभी उधर से आती हुई एक पिकअप को शक होने पर रोका पर पिकअप वहां से भाग निकला पुलिस ने पीछा किया ।तत्काल पुलिस ने पी.आर.वी. को पिकअप का घेरा बन्दी को कहा । पर हाजीनगर के पास गाड़ी का एक्सल टूट जाने व पुलिस की घेराबंदी देख पशु तस्कर अन्धेरे का फायदा उठाते वहा से भाग निकले । पुलिस टीम ने पिकअप से गायो को उतारा उसमे 4 गाये व 4बछड़े मिले जिसमे दो गायो की उसी में दर्दनाक दबकर मौत हो गयी थी ।पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया व मामले की जांच कर रही है ।



إرسال تعليق