सार्वजनिक माफी मांगने पर पत्रकार उत्पीड़न के मामले का हुआ पटाक्षेप
रुद्रपुर देवरिया- रुद्रपुर के पत्रकार सन्तोष शाह से गत दिनों पुलिसकर्मियो से दुर्व्यवहार के मामले में नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवम भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के देवरिया जिले का संगठन रुद्रपुर तहसील के अध्यक्ष राजाराम गुप्त के पत्रकार पुत्र के पुलिस उत्पीड़न के चर्चा के मामले का सोमवार को उस समय पटाक्षेप हो गया जब पुलिस अधीक्षक एन कोलांची के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र की पहल पर पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह जिलाध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र संरक्षक योगेंद्र नाथ तिवारी की मौजूदगी में दोषी पुलिस कर्मियों द्वारा सार्वजनिक माफी मांगी गई ।पुलिस अधीक्षक एनं कोलांची ने इस तरह की पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं दोबारा न इसलिए सभी थानों में आदेश जारी किया कि किसी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार न हो ।
इस पूरे प्रकरण में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की भूमिका सराहनीय रही जिन्होंने इस मामले को प्रभावी ढंग से उठाया ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलावर सिंह,जिलाध्यक्ष विश्वमित्र मिश्र व रुद्रपुर संरक्षक योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि संगठन किसी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही करेगा तथा ऐसी घटनाएं अगर होती है तो संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा चाहे वह पत्रकार किसी संग़ठन,बैनर का हो व उनको उचित न्याय दिलाएगा ।।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष राजाराम गुप्त,महामंत्री पुरुषोत्तम तिवारी,रामप्रताप पाण्डेय,जवाहर लाल,विनय गुप्ता,प्रकाश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे ।पटाक्षेप मामले में देवरिया व रुद्रपुर C O वरुण मिश्र व पुलिसकर्मियों का सराहनीय पहल रहा।श्यामानन्द पांडेय,मनोज शुक्ला,राजेश गुप्त,शिवमूर्ति चौरसिया,विवेक पांडेय,हरिशंकर पांडेय,उमाकांत शास्त्री,सुधीर निगम,अरविंद चौरसिया,राजेन्द्र कश्यप,कमलेश कश्यप आदि लोगो ने धन्यवाद दिया ।
Post a Comment