सन्तोष शाह
मरीज सरकारी हॉस्पिटल में पर ईलाज व दवा R K प्राइवेट हॉस्पिटल में
रुद्रपुर देवरिया - यह बात आपको जानकर हैरानी होंगी की आप ईलाज के लिए रुद्रपुर सामुदायिक अस्पताल पहुचे पर आपको ईलाज के लिए पीछे के दरवाजे से RK प्राइवेट अस्पताल में पहुचा दिया जाये ।रुद्रपुर सरकारी अस्पताल जिसके अंतर्गत दर्जनों गांव आते है व मरीज भरोसा भी करते है,डॉक्टर को भगवान का दूसरा दर्जा भी प्राप्त है पर कुछ डॉक्टर चन्द रुपये के खातिर सरकारी दवा न देकर प्राइवेट अस्पताल में भेज देते है ।ऐसा ही मामला रुद्रपुर RK अस्पताल का है जिसका पिछला चैनल ठीक सरकारी अस्पताल में खुलता है जहाँ मरीजो को मौका देख इसमे भेजा जाता है ।भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत कर इसकी जांच कराने की मांग की ।शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डिप्टी CMO संजय चन्द व तहसीलदार रामआसरे ने मौके पहुंच मामले को देखा चैनल को बंद करने व कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने कहा कि अगर कार्यवाही में लापरवाही बरती गयी तो वह अनिश्चित धरने पर बैठेगे प्रशासन गेट बंद कराये व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को गिरवाये ।उक्त मौके पर अरविंद शुक्ला व समाजसेवी शिवहरि तिवारी,आ.मनोज पाण्डे,जुगुल किशोर आदि तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे ।
Post a Comment