भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में  बजाया 2019 लोकसभा का विगुल

रुद्रपुर देवरिया - भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियो के मद्देनजर रुद्रपुर में सरदार पटेल चौराहा के पास जायसवाल मैरेज हाल में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को हुआ ।सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार हर तबके के लिए  कई प्रकार की योजनाओं को लाकर उनको लाभान्वित कर रही है तथा उनको उचित सम्मान दिला रही है चाहे वो सड़क योजना,प्रधानमंत्री रोजगार योजना,आवास योजना,शौचालय योजना,स्वच्छता अभियान आदि योजनाओ से सभी को जोड़कर नवभारत का निर्माण कर रही है ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का आधार होते है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रपुर पकड़ी मण्डल अध्यक्ष कमलेश सिंह ने किया ।बांसगांव लोकसभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही,विधानसभा प्रभारी अजय उपाध्याय, विधानसभा प्रमुख संगम धर दुबे, मतदाता प्रमुख अजय कुमार दुबे, सदस्यता प्रमुख दिनेश त्रिपाठी,क्षेत्रीय संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ रमेश सिंह आदि लोगो ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओ में जोश में जोश भरा व 2019 लोकसभा चुनाव में पूरे जोशोखरोश से तैयारियो में लगने को कहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील कुमार गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर मदनमोहन गुप्ता,कौशल किशोर सिंह,जितेन्द्र गुप्ता,महेश मणि,श्यामा चौहान,शिरोमणि त्रिपाठी,अरविंद शुक्ला,कपिलदेव गुप्ता,रमाशंकर निषाद,देवेंद्र प्रताप सिंह,अन्तर्यामी सिंह,विनोद तिवारी,गिरीश नारायण सिंह,जयबहादुर आदि लोग व सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।

     सन्तोष  शाह
    




Post a Comment

Previous Post Next Post