ऐडवर्ब टेक्नोलॉजी में अनमोल के चयन से नगर में खुशी का माहौल
रुद्रपुर देवरिया - बुलन्द हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,मुश्किलें और मुसीबते जिंदगी में आम बात है ।किसी शायर की यह बात अनमोल जायसवाल पुत्र बैजनाथ जायसवाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है संघर्षों से लड़ते हुए अनमोल ने कभी अपनी पढ़ाई कमजोर होने नही दिया ।और ऐडवर्ब टेक्नोलॉजी कम्पनी में चयन हुआ ।अनमोल की प्रारंभिक शिक्षा प्रत्युष विहार से हुआ था पढ़ाई के समय ही नवोदय में सलेक्शन हो गया JNV में इंटरमीडिएट तक कि शिक्षा ली ।आई.आई.टी. मेन्स में बेहतर परिणाम के साथ मोती लाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक करते समय ही ऐडवर्ब टेक्नोलॉजी में चयन हो गया ।इनके चयन पर नगर के प्रत्युष विहार के प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह,प्रदीप पांडेय,आदि लोगो ने उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी ।




Post a Comment