ज्योति इलेक्ट्रॉनिक का भव्य ओपनिंग
रूद्रपुर गोला वार्ड निवासी सुभाष चन्द्र सर्राफ ज्वेलर्स की कई वर्षों से अपनी दुकान से ग्राहकों के भरोसेमंद ज्वेलर्स बने है ।बुधवार को उनकी ज्योति इलेक्ट्रॉनिक (गोला वार्ड) की भव्य ओपनिंग हुई ।इस शुअवसर पर प्रकाश वर्मा ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए एक ही छत के नीचे सभी इलेक्ट्रॉनिक समान उचित रेट पर मिलेंगे ।इलेक्ट्रॉनिक समानो की गुणवत्ता 1. क्वालिटी की होगी । ज्योति इलेक्ट्रॉनिक की ओपनिंग में हजारों लोग उपस्थित रहे ।इस अवसर पर गया वर्मा,शशि वर्मा,सूरज वर्मा,मृतुन्जय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
सन्तोष शाह





إرسال تعليق