माता-पिता गुरु का सम्मान सबसे बड़ा ज्ञान- डॉ बालमुकुंद
शिक्षा का सामाजिक दायित्व विषय पर गोष्ठी का आयोजनरुद्रपुर देवरिया - स्थानीय उपनगर स्थित शिवम सेवा संस्थान द्वारा संचालित साहू राजाराम शिक्षा निकेतन में शिक्षा का सामाजिक दायित्व विषयक व स्व.विष्णु उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नई दिल्ली के दिल्ली के अखिल भारतीय संग़ठन मंत्री डॉ बालमुकुंद ने कहा कि इतिहास गवाह है कि गुरुकुल विघालयो से निकलने वाले लोग श्री कृष्ण,सुदामा,विवेकानन्द जैसे महापुरुष निकले पर आज की शिक्षा पद्दति से केवल नियुक्ति की चाह वाले लोग निकल रहे है ।बच्चो का का सबसे बड़ा ज्ञान यह है कि वह माता पिता गुरुजनो का सम्मान करें व समाज मे अपनी अलग छाप छोड़े ।धैर्य,परिश्रम, ईमानदारी से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है ।विशिष्ट अथिति उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन में बहुत उपयोगी है ।छात्र- छात्राओं मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ।बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि शिक्षा के सामाजिक दायित्व पर प्रकाश डाला ।पूर्व राज्यसभा सदस्य देवीप्रसाद सिंह ने अपने विचार प्रकट किया ।
अध्यक्षता बाबा रामदास व महन्थ रमाशंकर भारती ने किया । विघालय के प्रबंधक मृतुन्जय प्रसाद विशारद व रामभगत शर्मा ने सभी आगुन्तको को माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा,जितेंद्र गुप्ता,मदनमोहन गुप्ता,मनीष गुप्ता,दिलीप गुप्ता,मोहन बरनवाल,सुधीर निगम,विजय निगम,अजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।
सन्तोष शाह



Post a Comment