रोवर्स एंड रेंजर्स का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
रुद्रपुर देवरिया - स्थानीय उपनगर स्तिथ रामजी सहाय पीजी कालेज में रोवर्स एंड रोवर्स का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया ।पहले दिन रोवर्स-रेंजर्स,गाँठ बन्धन और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया ।कालेज के प्रबंधक चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव ने उद्घाटन दीप प्रज्वलित व सरस्वती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया ।इस अवसर पर प्रबन्धक ने कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में एक नई चेतना का संचार होता है तथा बच्चो में अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है ।वरिष्ठ प्रशिक्षक विजयेंद्र राव परमार ने कहा कि स्काउटिंग गैर राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन है जिसके माध्यम से युवाओं में देशप्रेम व स्वालम्बन की नींव पड़ती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ चन्द्रभान वर्मा ने कहा विघालय के बच्चों को स्काउट और गाईड की सर्वोच्च पुरस्कार दिलाना हमारा प्रमुख कर्तव्य लक्ष्य है और विघालय परिवार इसके लिए कृतसंकल्पित है ।वरिष्ठ प्रशिक्षक अश्विनी तिवारी,प्रशिक्षक अजित तिवारी,प्रशिक्षका आकांक्षा दुबे ,विनय निगम, मुलायम यादव,सबरे आलम,ने सभी अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया व प्रशिक्षको ने रोवर्स एंड रेंजर्स के बारे में छात्र छात्राओं को बताया ।कार्यक्रम का सफल संचालन रोवर्स लीडर डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने किया ।इस अवसर पर छात्र-छात्राये व कालेज के अध्यापक,अध्यापिकाएं व स्टाफ उपस्थित रहे ।

सन्तोष शाह
Post a Comment