दीपों से जगमगा उठा बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर 

      कार्तिक पूर्णिमा के शुभावसर पर दूसरी काशी में भव्य दीपोत्सव

रुद्रपुर देवरिया - देव दीपावली सिमिति रुद्रपुर के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को दीपोत्सव का त्यौहार देव दीपावली परम्परागत तरीके से श्रद्धा पूर्वक व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।रुद्रपुर स्तिथ पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर जिसे दूसरी काशी भी कहा जाता है पर हजारों लोगो ने दीप जलाकर भोले भंडारी का पूजन अर्चन किया इस अवसर पर मन्दिर परिसर में जगमगाते दीपो की रोशनी से मंदिर जगमगा उठा ।

इस अवसर पर शुक्रवार की शाम चार बजे से ही श्रदालुओ की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी तथा मन्दिर के परिसर में व आसपास के मंदिरों राधाकृष्ण,लोकनाथ बाबा, विश्वकर्मा मन्दिर, सूर्य मन्दिर,हनुमान जी मन्दिर आदि मन्दिरों पर लोगो ने दिए जलाये ।

मन्दिर परिसर में देर रात तक लोगो ने दीप जलाये व दीपो को बुझने नही दिया । लोगो मे प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद,देव दीपावली सिमिति के अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, कौशल किशोर सिंह, राधेश्याम निगम, जितेन्द्र गुप्ता,नरेंद्र मद्देशिया,राजाराम गुप्त,प्रदीप गुप्त,मनीष,चन्दन, आदि व हजारों लोगो की उपस्थिति दीपोत्सव कार्यक्रम में रही ।

सन्तोष शाह





Post a Comment

Previous Post Next Post