चेयरमैन प्रति.वीरेंद्र शर्मा ने किया छठ घाट की निरीक्षण
रुद्रपुर देवरिया - रूद्रपुर सेमरौना घाट स्तिथ रीवर फ्रंट को सुंदरीकरण व साफ सफाई, बिजली की उचित व्यवस्था,रास्तो में उचित लाईट जगह जगह आदि कार्य तेजी से चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा द्वारा हो रहा है ।छठ महापर्व को लेकर टाउन एरिया जगह जगह छठ घाट की साफ सफाई कार्य शुरू करा दिया है ।वीरेन्द्र शर्मा ने दूधेश्वर नाथ स्तिथ छठ घाट,शीतला माता स्तिथ छठ घाट,बैकुण्ठ धाम स्तिथ छठ घाट,रीवर फ्रंट छठ घाट,रामजानकी छठ घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया व कर्मचारियों को हिदायत दी कि कोई लापरवाही ना हों ।
Post a Comment