सवांददाता संतोष शाह
देवरिया - भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने देवरिया उपजिलाधिकारी संजीव यादव को पत्रक सौपा । कोशांबी तहसील सोरांव के पत्रकार अनिकेत शुक्ला द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध न्यूज़ प्रकाशित करने के कारण को गोकशी तस्करों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया तथा अंनिकेत शुक्ला सहित उनकी माता परिवार के अन्य सदस्यों को चोटे आई उसी के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह जिलाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी विश्वामित्र मिश्रा ने संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई पत्रकार अनिकेतशुक्ला के हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए /
- पत्र देने वालों में कमल पटेल लियाकत अहमद राजाराम गुप्त,हनुमान जयसवाल पुरुषोत्तम तिवारी शिवजी यादव विवेक पांडे छोटेलाल पांडे श्यामानंद पांडे रामप्रताप पांडे छोटेलाल पांडे रमाकांत संतोष कुमार ओमप्रकाश विश्वकर्मा अंगद गुप्ता दुर्गेश मणि रजनीश मणि मनोज शुक्ला संदीप चतुर्वेदी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे ।
Post a Comment