खुद के साथ दुसरो के कल्याण की भी सोचे - डॉ श्री प्रकाश मिश्र 

रुद्रपुर देवरिया - उपनगर के शिवाला वार्ड में चल रहे श्रीमद्द भागवत कथा के दूसरे दिन पुज्य महाराज श्री प्रकाश मिश्र "देवारण्य वासी " ने भागवत कथा में भजनो का सिलसिला शुरू किया , " कन्हैया तुम गरीबो के कुटिया में आना, भजन हम करेंगे तुम बंसी बजाना, तेरी राह में हमने पलके बिछाने , सुखी बसै संसार सब दुखिया रहै न कोय , यह अभिलाषा हम सब की भगवन पूरी होय .....हरी बोल ........की जे दया -धरम दान ..../ जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे , ओ रसिया तेरे पीछे श्री राधे..इस भजन ने ऐसा समां बंधा की जो जहाँ था वही खड़े होकर मगन होकर नाचने लगा | पूज्य महाराज श्री ने बताया की जो सबके बारे में सोचते है वह कृष्ण है , कृष्णा हर जगह है | उन्होंने कहा कि भागवत सारे मनोरथ पूरी कराती है | भागवत के जरिये दुर्लभ से दुर्लभ चीज भी प्राप्त की जा सकती है | भागवत उस कल्पवृक्ष के समान है , जो मागने पर कुछ भी देती है और नहीं मांगने वाले को मोक्ष देती है | अगर सात दिन सयम - नियम व विश्वास से कथा सुनी जाए तो हमारी मनोकामनाए पूरी होती है | पर इसके लिए सब्र चाहिए | जिस तरह किसान बीज बोने के बाद इंतज़ार करता है , उसी तरह धर्म -कर्म करने वालों को भी प्रभु कृपा के लिए इंतज़ार करना चाहिए | पूज्य महाराज श्री ने बताया कि जो भगवान कि भक्ति चाहते है , उन्हें पहले सच्चा श्रोता बनना होगा | उन्होंने लोगो को बताया की हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए ।इस अवसर मुख्य यजमान जगदीश उपाध्याय,प्रभुनाथ उपाध्याय,गिरिजा शंकर,मदन उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post