केक काटकर बच्चों ने किया नए वर्ष का स्वागत 

      सरया प्राइमरी स्कूल में हुआ आयोजन

रुद्रपुर, देवरिया। नए वर्ष पर मंगलवार को लोगों ने नए साल का जश्न अपने अपने तरीके से मनाया। स्कूलों में छात्रों ने केक काटकर गुरु जी को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर बधाई दी। 

               
सरया प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों ने रंग बिरंगे गुब्बारे से विद्यालय को सजाया इस दौरान केक काटकर छात्रों में मिठाई बांटी गई। जागीरा प्राथमिक विद्यालय और रुद्रपुर द्वितीय पर भी बच्चों ने धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया। सरया प्राथमिक स्कूल पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सिल्वर पाने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबह के पंकज यादव और शिक्षक कमलेश राठौर को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान से छात्रों में उत्साह और सकरात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। नए साल पर सुबह लोग दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन का  मंगल कामना की  वह कानपुर परिक्षेत्र में लोगों ने  पकवान बनाकर नए साल का जश्न मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवल कुमार पाठक, नर्वदेश्वर मणि, अर्चना जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह, दुर्गेश्वर, प्रदीप कुमार सिंह, मणिन्द्र नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

 सन्तोष शाह



Post a Comment

Previous Post Next Post