पचलड़ी में वक्रांगी यूनियन बैंक एटीएम का हुआ उद्घाटन, अब नहीं होगी कैश की शिकायत
रुद्रपुर पचलड़ी चौराहा पर आज वक्रांगी यूनियन बैंक एटीएम का उद्घाटन हुआ। एटीएम का उद्घाटन हो जाने से आसपास के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी । पचलड़ी चौराहे पर ATM न होने से हमेशा शिकायत रहती थी ।
सन्तोष शाह mo.8181811817
वक्रांगी ATM यूनियन बैंक शाखा का लगाया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की वक्रांगी संस्था के सहयोग से यह काम आसान हुआ । वक्रांगी संस्था के ब्लाक एक्यूटिव शशांक शुक्ला उपस्थित रहे ।बेलवा दुबौली प्रधान विमलेश चौहान, लालपुर परसिया प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल गुप्ता, आदर्श ज्ञान विघा मन्दिर प्रबन्धक दरगाही प्रसाद शर्मा ने फीता काटकर ATM का उद्घाटन किया। उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि आस पास के एटीएम न होने की अक्सर लोगों को शिकायत रहती है लेकिन इस एटीएम के खुलने व इसमे कैश की किल्लत नहीं जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी ।
यह एटीएम सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुला रहेगा ।
इस दौरान ए.के. कम्प्यूटर ट्रेनिग सेंटर प्रोपराइटर अखिलेश शर्मा,सोनू सिंह,प्रमोद गौड़, रमेश गुप्ता,तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा,सहित कई लोग मौजूद रहे।
सन्तोष शाह







Post a Comment