सपा ने पदयात्रा के तहत कई गांवों में लगाई चौपाल 

रुद्रपुर देवरिया - पिछड़े वर्गों के अधिकार के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पदयात्रा के तहत ग्राम पीड़हनी,कृतपुरा,बहोरा, पकड़ी बाजार, आदि ग्रामो में चौपाल का आयोजन किया गया।  
सन्तोष शाह mo.8181811817

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर इक्कीस जनवरी तक सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को पिछडे वर्ग के मतदाताओं से सम्पर्क करना है। 

चौपाल में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं से सम्पर्क किया। इस मौके पर प्रभारी मनोज यादव ,पूर्व प्रत्याशी प्रदीप यादव, पूर्व चेयरमैन सुभाष चन्द्र मद्देशिया,रुद्रपुर अध्यक्ष रामकेवल यादव ने पिछड़े वर्गों के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये कार्यों का बखान किया सपा कार्यकाल में हुए कई जनहित की योजनाओं को जनता में बताया ।इस अवसर पर समाजवादियों ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती व कन्नौज सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया ।

   
इस अवसर पर सिकन्दर यादव, बैरिस्टर यादव,नथुनी यादव,धर्मपाल सिंह,अमर सिंह सैथवार,रमाकांत निषाद,नफीस अहमद, विजय यादव,रामगोविंद,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद  रहे।

सन्तोष शाह








Post a Comment

Previous Post Next Post