तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
रुद्रपुर देवरिया - बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तथा बार व बेंच में सामंजस्य स्थापित कर अधिकारियों को समय पर न्याय दिलाना अधिवक्ता समाज की पहली प्राथमिकता होती है। रुद्रपुर तहसील प्रांगण में तहसील बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे उन्होंने ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।आपको बता दें कि अध्यक्ष पद पर फणीन्द्र नाथ पाण्डेय तथा महामंत्री पद पर रणवीर सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।
सन्तोष शाह mo.8181811817
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि, अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करता है उन्होंने नवनिर्वाचित सभी तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी है।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष फणीन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता समाज हित के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। यदि किसी भी अधिवक्ता पर तहसील परिसर का कोई भी अधिकारी किसी भी मामले में दबाव बनाता है तो अधिवक्ता समाज मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है तथा सभी अधिवक्ताओं का दायित्व है कि, क्षेत्र से आने वाले वादकारियों को समय समय पर न्याय दिलाते रहे। जिससे कि अधिवक्ता समाज एक सजग प्रहरी के रूप में समाज में जान जाए।शपथ ग्रहण समारोह में फणीन्द्र नाथ अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैनेन्द्र शर्मा,कनिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत कुमार,रणवीर सिंह महामंत्री,कनिष्ठ मंत्री सुरेश यादव,कोषाध्यक्ष सत्यानन्द पांडेय, सहित अनेक अधिवक्ताओं ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वविजय मल्ल ने किया ।इस मौके पर डॉ सत्या पाण्डे पूर्व मेयर,सुधांशू मौली ओझा,बृजबिहारी पांडेय,आनंद सिंह,जितेन्द्र गुप्ता,सुनील गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे ।





Post a Comment