रंगारंग कार्यक्रमों के साथ डीएलएड प्रशिक्षु हुए विदा
रुद्रपुर देवरिया - स्प्रिंगर ट्रेनिंग सेंटर उसरा बाजार देवरिया में एनआईओएस द्वारा डी एल एड कर रहे प्रशिक्षुओं का 2 वर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्रबंधक बंटी सिंह प्राचार्य नीलम पटेल एवं विद्यालय परिवार के महेश्वर सिंह सीधेश्वर मणि महेश्वर मिश्र मनोज यादव धनंजय यादव अरविंद तिवारी ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सकुशल प्रशिक्षण समाप्त होने पर बधाई दिया कार्यक्रम का संचालन करते हुए
मनोज कुमार भाटिया ने विद्यालय परिवार की कुशल अनुशासन व्यवस्था एवं बेहतर प्रशिक्षण को जनपद में बेहतर बताया उपस्थित प्रशिक्षुओं विजय शंकर तिवारी बी पी एन सिंह राम जनक यादव छोटेलाल संगीता विश्वकर्मा इंदु बबीता अमरेश कुमार धर्मेंद्र सिंह नौशाद अली सोनी बबीता सिंह शालिनी सिंह एस पी एन सिंह मिथिलेश निक्की सिंह कुमारी नमन ओझा इत्यादि ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रशिक्षण को अनूठा बताया ।
सन्तोष शाह mo.8181811817







Post a Comment