सन्तोष शाह
दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व हीरा सिंह ठकुराई के स्मृति में आयोजित दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पिड़रा के पूर्व मा. विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को शुरू हुआ। प्रथम दिन का उद्घाटन मैच रामपुर गोरखपुर और चौरी चौरा के बीच खेला गया। जहां पहले राउंड के मैच में रामपुर गोरखपुर 15 अंक व चौरी चौरा के खिलाड़ी 11 अंक हासिल किए। दूसरे राउंड के मैच में रामपुर गोरखपुर के खिलाड़ी 15 अंक और चौरीचौरा के खिलाड़ी 13 अंक हासिल किए। इस प्रकार उद्घाटन मैच रामपुर गोरखपुर के खिलाड़ियों ने जीत लिया। द्वितीय पाली का मैच आईपीपी और देवरिया स्टेडियम के बीच खेला गया। जहा आईपीपी ने देवरिया स्टेडियम को 2 अंक से हरा दिया। इसके पूर्व उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि व खेल विकास संघ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह व ईं रविकान्तमणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान नेता द्वय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह उद्धव गुप्त ओम प्रकाश सिंह शिवमूर्ति सिंह तारकेश्वर विश्वकर्मा विवेकानंद शर्मा मनीष दुबे दीपक मिश्रा राजेश राय अंतरराष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी अनन्या राय संतोष विक्रम सिंह सूर्यभान सिंह शेषनाथ सिंह आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उद्धव गुप्त ने निभायी।
सन्तोष शाह mo.8181811817







Post a Comment