राजाराम अध्यक्ष,प्रभुनाथ महामंत्री बने 

रुद्रपुर देवरिया - राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन रुद्रपुर तहसील इकाई का चुनाव शुक्रवार को  सर्वसम्मत से रापए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया व राष्ट्रीय संयोजक सत्यप्रकाश पांडेय के उपस्थिति में रुद्रपुर गोला वार्ड रापए के कैम्प कार्यालय में संपन्न हुआ।

   
जिसमें अध्यक्ष राजाराम गुप्त व महामंत्री प्रभुनाथ उपाध्याय निर्वाचित हुए ।राजाराम गुप्त को उनके पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय कार्य करने के लिए देवरिया जिला प्रभारी बनाया गया । इसके अलावा अन्य पदों पर भी सर्वसम्मत से चुनाव किया गया।

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रुद्रपुर तहसील इकाई की बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया की अध्यक्षता में हुई । जिसमें स्वच्छता अभियान चलाकर सदस्य बनाया गया साथ ही संगठन से जुड़े सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि  आज के दौर में पत्रकारों के समक्ष आंतरिक और बाहरी चुनौतियां गंभीरता से खड़ी जिसका समाधान हमें संगठन के माध्यम से करना है कलियुगे संघे शक्ति पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है ।

इस अवसर जिला प्रभारी व तहसील अध्यक्ष राजाराम गुप्त ने कहा कि पत्रकारिता  एक मिशन है एक पत्रकार जन कल्याण के लिए कार्य करता है सीमित संसाधनों में वह आम जनता की बात को सरकार तक तथा सरकार की बात आम जनता तक पहुंचाता है इसके बावजूद सरकार द्वारा ऐसे पत्रकारों को कोई भी सुविधा प्रदान ना किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हमें दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वाह अच्छी तरह से करना चाहिए । रापए के राष्ट्रीय संयोजक सत्यप्रकाश पांडेय  ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने पत्रकारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करके उसका शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन भी दिया इसके बाद तहसील इकाई के नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरु की गई जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजाराम गुप्त ,महामंत्री पद प्रभुनाथ उपाध्याय,मंत्री अरविंद चौरसिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप,उपाध्यक्ष रमेश कुमार यादव,विवेक पांडेय,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र मद्देशिया,संग़ठन मंत्री धनंजय तिवारी,मीडिया प्रभारी अंगद गुप्ता आदि पदों पर चयन हुआ । गठन की प्रक्रिया में संरक्षक हरिशंकर पांडेय, प. उमाकान्त शास्त्री मनोनीत किया गये । बैठक में सन्तोष शाह,मोनू निगम,मृत्युंजय वर्मा,कमलेश कश्यप,प्रदीप पांडेय,सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

सन्तोषशाह मो 8181811817





Post a Comment

Previous Post Next Post