कुपोषण मिटाने को नन्हे वैज्ञानिकों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
स्वस्थ खाये स्वस्थ रहें का दिया संदेश
सोनबह स्कूल पर हुआ आयोजन
रुद्रपुर देवरिया - सोनबह जूनियर स्कूल पर जिला विज्ञान क्लब देवरिया और क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी गोरखपुर की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर के छात्रों ने कुपोषण के खिलाफ स्टॉल लगाकर स्वस्थ्य समाज बनाने का संदेश दिया। विज्ञान प्रदर्शनी की लोगों ने जमकर सराहना की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविवि गोरखपुर के भौतिकी विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर आरपी ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नन्हे वैज्ञानिक देश में आगे चल के नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसे मंच से ही देश में कलाम जी जैसे वैज्ञानिकों को अपना हुनर दिखाने का मंच मिला। बीईओ गोपाल शरण मिश्रा ने कहा कि समाज में कुपोषण के कारण युवा कमजोर होता जा रहा है, ऐसे में वैज्ञानिक कुपोषण मिटाने को एक अभियान चला रहे हैं ।
बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के स्वास्थ्य संबंधी खाद्य पदार्थों के बारे में प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ है प्रदर्शनी और निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निबंध में प्रथम इमरान बौरडीह,
बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के स्वास्थ्य संबंधी खाद्य पदार्थों के बारे में प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ है प्रदर्शनी और निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निबंध में प्रथम इमरान बौरडीह,
द्वितीय प्रदीप साहनी बिरमापुर और तृतीय रुद्रपुर रहे। शिवाजी और कुसुम को सांत्वना पुरस्कार मिला।
पोस्टर में प्रथम रितेश राजभर रुद्रपुर,
द्वितीय अमित कुमार देवकली जयराम,तृतीय शशिकला पासवान सचौली पटवनीया
सांत्वना सरगम और भुवाल गौतम को मिला।
मॉडल में प्रथम पंकज यादव सोनबह,
द्वितीय अभिषेक गुप्ता रुद्रपुर
इमरान शेख बौरडीह रहे।







Post a Comment