रुद्रपुर मे समाजवादी पार्टी द्वारा सम्मान समारोह सम्पन्न
जिगिनिया गाँव के गोताखोरों का भव्य समारोह में मांन सम्मान बढाया जिनको सिर्फ जरूरत के समय प्रशाशन पूछता था आज समाजवादी पार्टी ने सम्मानित किया
रुद्रपुर के वरिष्ठ पत्रकारो व सपा के सेक्टर प्रमुख, बूथ प्रमुखो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
रुद्रपुर देवरिया -
रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी बुधवार को उपनगर के खजुहा चौराहा स्थित नाथ पैलेस में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता गयासुद्दीन शेख ने किया मुख्य अतिथि एमएलसी व मुख्य सचेतक राम सुंदर दास निषाद एडवोकेट द्वारा सेक्टर पर्यवेक्षक, सेक्टर प्रभारी, सह सेक्टर प्रभारी ,पत्रकारों व जिगिनिया के दर्जनों गोताखोरों को सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए रामसुंदर दास ने कहा कि सपा बसपा के कार्यकर्ता पूरे मन से अपने प्रत्याशी को जिताये व अखिलेश मायावती के हाथों को मजबूत बना कर प्रदेश में विकास की गंगा बहाये उन्होंने सपा कार्यकाल में हुए विकासकार्यो को जन जन में पहचाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को कहा ।इस अवसर पर एकौना क्षेत्र के जिगिनिया गाँव के दर्जनों गोताखोरों को उनके द्वारा किये गये बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपनी परवाह न करते हुए जान की बाजी लगा कर बचाने के लिए उनको बुलाकर मंच पर सम्मानित किया गया ।
सन्तोष शाह पत्रकार mo.8181811817
सम्मान समारोह को सतीश सिंह,पूर्व चेयरमैन सुभाषचन्द्र मद्देशिया,सिकन्दर यादव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव,अमर सिंह सैथवार,अभिषेक यादव, आदि लोगो ने सम्बोधित किया ।इस अवसर पर ह्रदयानन्द जायसवाल, शशांक शेखर गुप्त,फकरे आलम,राजाराम यादव,संजय जायसवाल, सभासद जयरतन चौरसिया,डब्लू शेख,अमर यादव,बैरिस्टर यादव,रामबदन निषाद आदि सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
राजाराम पत्रकार
Post a Comment