विश्वविजय त्रिपाठी 

उड़न दस्ता टीम ने 1.30 लाख रुपया

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव में वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को उड़न दस्ता टीम ने एक बाइक की डिक्की से 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद की। पूछताछ के दौरान युवक रुपए के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाया। उड़न दस्ता टीम ने बाइक और रुपया कोतवाली को सुपुर्द कर दिया।

उड़न दस्ता टीम के प्रभारी/ बीईओ गोपाल शरण मिश्र और रामलक्षन चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह रुद्रपुर देवरिया मार्ग वाहन चेकिंग कर रहे थे। वह खरोह चौराहे के समीप चार पहिया वाहनों की डिक्की तलाशी शुरू कर दिए। इस दौरान एक युवक की डिक्की से रुपया बरामद हुआ। रुपए के बारे में पूछे जाने पर वह कुछ भी बता नहीं पाया । जांच के दौरान युवक की पहचान  चंदन निवासी माहीगंज कोतवाली रुद्रपुर के रूप में हुई। चेकिंग के समय एक गाड़ी से राजनैतिक पार्टी का झंडा भी मिला। प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। युवक से पूछताछ चल रही हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post