सन्तोष शाह mo.8181811817

रॉयल एकेडमी में बच्चो को अंकपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया ।

रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर भभौली चौराहे पर स्थित स्कूल में वार्षिका परीक्षाफल वितरण समारोह में बच्चों को अंकपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चो  को विशेष सम्मान से नबाजा गया।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया उन्होंने कहा कि ज्ञान के अपार भंडार से सभी को महकाने वाली सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं।उन्होंने कहा कि बच्चे हिम्मत न हारे, बुलंद हौंसलों और प्रखर योग्यता से आसमान चूमें।इस मौके पर नर्सरी प्रथम संस्कृति मिश्रा,द्वितीय प्रितम,तृतीय दिव्या,एलकेजी में रिया कुमारी, प्रथम, वर्षा द्वितीय, रितु तृतीय, अहमद रजा, यूकेजी में दिव्याशु यादव प्रथम, कात्यानी मौर्य द्वितीय, अंशु तृतीय,कक्षा प्रथम में प्रथम कृष साहनी,अंश सिंह द्वितीय,पुरिमा तृतीय रहे। क्लास दो में राजन प्रथम, शुभम द्वितीय, सृश्टि पांडेय तृतीय, क्लास तीन में अंकिता, गरिमा,अनन्त, चार में अमन वर्मा प्रथम,रुखसाना,रविशंकर,पाच में प्रथम रोशनी पांडेय, विश्वजीत,प्रीति, छः में प्रथम राधा वर्मा, द्वितीय सुधा वर्मा, 

तृतीय नन्दनी गुप्ता, सात में प्रथम राजवीर,द्वितीय देवेंद्र मोहन, तृतीय रौनक मौर्या, आठ में प्रथम आयुष चौरसिया, द्वितीय साक्षी शुक्ला,तृतीय आशुतोष आदि ने स्थान प्राप्त किये ।बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड आकाश मौर्या को मिला ।




Post a Comment

Previous Post Next Post