मातृ दिवस समारोह में छात्र- छात्राओ ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
रुद्रपुर देवरिया - मां के प्रति श्रद्धा और विनम्रता दिखाने का अलग-अलग अंदाज शनिवार को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में खूब देखने को मिला। कहीं बच्चों ने पेटिंग के जरिए अपना प्यार मां के प्रति समर्पित किया तो कहीं मां ने भी आज के दिन को खास बनाते हुए उत्साह के साथ मातृ दिवस में सहभागिता की। सेंट जेवियर्स में मदर्स-डे पर विद्यार्थियों ने मां की ममता महत्ता को दर्शाने के लिए नाटिका कविताओं की प्रस्तुति दी गई। माता की महत्ता को दर्शाते हुए बच्चों ने एक नाटिका की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। जिसमें जिसमें मां के अटूट प्यार का दर्शाया गया। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक रोशन जायसवाल ने मदर्स-डे के बारे में जानकारी दी व सभी माताओ का आभार जताया । इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित पटवा,राजीव,रमेश,सूर्यकांत,पवन,राजेश्वर आदि अध्यापक, अध्यापिकाएं
व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।







Post a Comment