Santosh shah mo.8181811817

बांसगांव सीट से पहली महिला जो पहुंची थीं संसद

रूद्रपुर देवरिया - आजादी के बाद गोरखपुर-बस्ती मंडल में हुए लोकसभा चुनावों में अब तक कई महिलाओं ने अपना राजनैतिक भाग्य आजमाया है, लेकिन केवल बांसगांव सुरक्षित सीट ही ऐसा रहा जहां से समाजवादी पार्टी (सपा) की सुभावती पासवान को एक महिला सांसद के रूप में संसद की चौखट लांघने का सौभाग्य मिला था. हालांकि ये खुशी उन्हें ज्यादा रास नहीं आई और दो चुनाव हारने के बाद बेटे को इस क्षेत्र में भाग्य आजमाने का मौका देकर खुद को लोकसभा चुनावों से अलग कर लिया.


बांसगांव से सपा से सुभावती पासवान मंडल में चुनाव जीतने वाली पहली महिला बनी थीं. वो बाहुबली पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान की पत्नी हैं और बीजेपी के वर्तमान सांसद कमलेश पासवान की मां हैं.


सुभावती ने साल 1996 में महिला सांसद के रूप में जीत का स्वाद चखा और संसद की चौखट पर सजदा कर पाईं थीं. रिकॉर्ड बनाने वाली सपा की सुभावती को 02 लाख 03 हजार 591 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के राज नारायण पासी को 01 लाख 77 हजार 422 वोट मिले थे. बसपा उम्मीदवार मोलई प्रसाद को 01 लाख 02 हजार 746 वोट पाकर संतोष करना पड़ा था.


हालांकि, इस चुनाव के बाद सुभावती फिर कभी जीत हासिल नहीं कर सकीं. उन्होंने दो चुनाव में भाग्य आजमाया, लेकिन दोनों में हार का सामना करना पड़ा. फिर उन्होंने खुद को लोकसभा चुनाव से अलग करने में ही भलाई समझी और साल 2009 में अपने पुत्र कमलेश पासवान के लिए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.


इसके बाद पासवान ने बीजेपी में प्रवेश किया और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 में बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. वो तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें केवल 24,576 वोट ही मिले थे.





Post a Comment

Previous Post Next Post