संतोष शाह
सैकड़ो की संख्या में निर्वाचन पत्र फेके मिले
रुद्रपुर देवरिया - तहसील रुद्रपुर में गुरुवार को सुबह निबन्धन कार्यालय के समीप सैकड़ो की संख्या मतदाता पत्र लावारिस हालत में मिले ।जनता दौड़ धुप कर निर्वाचन कार्ड बनवाती है पर जिम्मेदार लोग देने के नाम पर कन्नी काट इधर उधर फेक देते है । इस फेके गए मतदाता पत्र की किसी को कोई जानकारी नही है ।

Post a Comment