योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी
रामलक्षन देवरिया -रुद्रपुर से रामलक्षन होते हुए गौरीबाजार मार्ग खस्ताहाल हो चुका है । गोरखपुर व प्रदेश राज्यमंत्री व विधायक के घर जाने का यह मुख्य मार्ग है ।ठेकेदारों ने कुछ दूर सड़क मार्ग बनाकर काम ठप्प कर दिया ।रोजाना हजारो लोग इसी सड़क मार्ग से गोरखपुर, चौरीचौरा, गौरीबाजार, आदि जगहों पर किसी ना किसी काम से आते जाते है पर टूटे सड़क का कोई पूछने वाला नही है क्षेत्र के रामनरेंद्र, शिवनाथ, सुरेश, सुबाष,शिवराम, रामप्रताप आदि लोगो ने इस पर ध्यान देने की बात की ।

Post a Comment