प्रेम मुखलिस पत्रकार

रुद्रपुर देवरिया - यादव उत्थान समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव के कैम्प कार्यालय बनस्पति बाजार में सम्पन्न हुई, जिसमें यादव उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने समिति के उद्देश्यों व लक्ष्यों को बताया । श्री यादव ने कहा कि यादव समाज प्राचीन काल से ही समाज मे सभी वर्गों के लिए न्यायप्रिय कार्य करता रहा है, जिस तरह से भगवान कृष्ण जी ने समाज में फैलीं बुराइयों व अधर्म का नाश कर के एक अच्छे समाज व धर्म की स्थापना की है, उसी तरह समाज मे फैली कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशा, जुआ आदि समेत तमाम बुराइयां एवं कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए आगे आना होगा और एक अच्छे समाज का निर्माण करना होगा।
 श्री यादव ने कहा कि समिति यादव समाज के सभी गोत्र और 423 से भी ज्यादा उपजातियों को एकजुट करने का काम करेगी और उनको शिक्षित करने का काम करेंगे, जिससे समाज के लोंगों का सर्वांगीण विकास हो सके, समिति महिला सशक्तिकरण और बेटियों को उच्च शिक्षा सुदृण संस्कार नौकरी के लिये बढ़ावा देने के लिए मेधावी छात्राओ  को सम्मानित कर जागरूक करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से मंगलदेव यादव, सुभाष यादव, संदीप यादव, तेजबहादुर यादव, सचिन यादव, प्रमोद यादव, उपेंद्र यादव, विनय यादव, अरुण यादव, शैलेश यादव, केशव यादव, अनिल यादव, देवानंद यादव, राजेश यादव, रामप्रताप यादव अवधेश यादव,  रमेश यादव, सीताराम यादव, अंकित यादव, विवेक यादव, पंकज यादव,  राजन यादव आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post