पुरुषोतम तिवारी
भीषण आगजनी में स्पेयर पार्ट  की दुकान जलकर खाक
रुद्रपुर देवरिया -  रुद्रपुर नगर में सोमवार की रात 12 बजे आदर्श चौराहे के समीप कटरे में पिडरा निवासी सुरेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह  की स्पेयर पार्ट की दुकान थी।जो हर दिन की भांति शाम को दुकान बंद कर घर चले गए ।कि रात में अचानक उनकी दुकान धु धु करके जल उठी आग की तपिश सुबह तक रही पूरे कटरे के कमरे धुँआ से काले हो गए थे ।सुरेश सिंह शनिवार को ही गोरखपुर से मार्केट कर आये थे कुल 10 लाख के करीब का नुकसान हुआ।
वो तो गनीमत रही की रुद्रपुर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने टाउन एरिया का पानी वाला टैंक मंगा कर किसी तरह आग पर काबू करवाया नही तो दुकान से सटी अन्य दुकाने भी प्रभावित होती व बड़ा हादसा होने से बच गया ।समय से फोन करने पर भी जिले से दमकल विभाग की गाड़ी नही पहुचा ।रुद्रपुर में दमकल विभाग की मांग हमेशा उठती रही है पर उन फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता हैं ।गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है फिर भी प्रशासन के लोग खामोश है ।आग के कारणों का पता नही चल पाया ।कुछ भी हो पर सुरेश सिंह तो अपनी पूंजी आगजनी में गवा चुका है ।
सन्तोष शाह

Post a Comment

Previous Post Next Post