महिला समाज ने मनाया सम्मान दिवस धूमधाम से
जय कसौंधन वैश्य परिवार
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में पहली बार आज लखनऊ में कसौंधन वैश्य परिवार शिमला परिवार के अध्यक्ष द्वारा कसौधन महिला सम्मान दिवस मनाया गया
काफी संख्या में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया ।
श्रीमती कमानी गुप्ता, श्रीमती ज्योति गुप्ता, श्रीमति उर्मिला गुप्ता, श्रीमति माया गुप्ता,आदि कसौंधन समाज लखनऊ कि महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
सभी महिलाओं ने मंच की शोभा बढ़ाई।सभी महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
सभी पुरूष सदस्यों ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और पूर्ण सहयोग का वादा किया। बैठक में अन्य विषयों और समाज के उत्थान की चर्चा हुई। महिलाओं ने अपने पूरे योगदान का भरोसा दिया।
जय कसौधन महिला समाज।


Post a Comment