योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी
जब शिकायतकर्ता को ही पुलिस ने कर दिया चालान
रामलक्षन देवरिया - ग्राम पचलड़ी निवासी रामचैन सिंह पुत्र रामलक्षन सिंह ने अपने जमीन पर कब्जा जमाए लोगो के खिलाफ एकौना थानां में उन लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी पर हुआ इससे उलट शिकायतकर्ता के पुत्र को थाने पर लाकर चालान कर दिया । जिससे घर वाले काफी आक्रोशित है इस मामले को लोगो ने एसडीएम के पास ले गए जहाँ पर उचित कार्यवाही का भरोसा मिला ।

Post a Comment

Previous Post Next Post