योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी पत्रकार
शीतला माता सभी भक्तो की मुरादे पूरी करती है
रामलक्षन देवरिया - रुद्रपुर से सटे माँ शीतला देवी का पावन मन्दिर लोगो को सुख शान्ति प्रदान करता है लोग बताते है पहले मन्दिर के बगल में बड़ा जलाशय था जिसमे भक्त स्नान कर माता की पूजा करते थे सच्चे मन से मांगी मुरादे श्रदालुओं भक्तो की मनोकामना अवश्य पूरी होती है ।यहा पर बारहो महीने भक्तो की भीड़ लगी रहती है चैत्र नवरात्र व शारदीय नवरात्र में भीड़ बढ जाती है ।माता का मंदिर पहले छोटे रूप में था पर जब भक्तो की मुरादे पूरी होती गयी तो लोगों ने मंदिर को सुंदर व भव्य बनवाया ।जिनकी मुराद पूरी होती है वह कड़ाही व भजन कीर्तन मन्दिर परिसर में कराते है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post