संतोष शाह पत्रकार
रुद्रपुर देवरिया - एससी / एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ घोषित 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान रुद्रपुर में आरक्षण विरोध को लेकर दुकान बंद कराने को लेकर हुई मामूली झड़प से मारपीट तक पहुच गयी जिसमे कई लोग चोटिल हो गये।रुद्रपुर बसस्टेशन के समीप भारत बंद के दौरान आरक्षण विरोधी लोग दुकानों को बंद करा रहे थे उसी दौरान कहासुनी हो गयी जो मारपीट में बदल गयी जिसमे प्रदीप गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद गुप्ता रुद्रपुर मस्जिद वार्ड ,पुनीत सिंह पुत्र पुत्र हरि सहाय सिंह ग्राम टड़वा,योगेश पुत्र दिनेश मद्देशिया मस्जिद वार्ड ,अमित पुत्र दीपनारायण मद्देशिया मस्जिद वार्ड घायल हो गये ।मारपीट की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने  मौके पहुँच कर मामले को शांत कराया तथा भीड़ को हटाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post