अखिलेश शर्मा

रुद्रपुर एसडीएम ने मारा साधन सहकारी सीमित पर छापा

पचलड़ी देवरिया . रुद्रपुर क्षेत्र के पचलडी सहकारी गोदाम पर जब अचानक उपजिलाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे तो वहा पर  अफरा तफरी मच गयी । एसडीएम संजीव कुमार यादव ने किसी की गुप्त शिकायत और सुचना पर छापा मारा और वहां के सचिव चौथी तिवारी से पूछताछ किया तथा जांच की ।उन्होंने सचिव को हिदायत दी की गेहू की बोरी किसी को भी घर ले जाने न दिया जाये जिन्हें अपना अनाज बेचना है उसे गोदाम पर लाकर कांटा करावे और भरावे व तौल सही हो जिससे किसी को शिकायत का मौका न मिले । उन्होंने हिदायत दी कि उन्हें  दोबारा किसी प्रकार की शिकायत न मिले और अपना कार्य ईमानदारी से किया करो । जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post