ABVP की जिला समीक्षा योजना की बैठक रुद्रपुर में सम्पन्न 
रुद्रपुर देवरिया - अखिल भारतीय विघार्थी परिषद देवरिया की जिला  समीक्षा योजना की बैठक रुद्रपुर तहसील परिसर में सम्पन हुआ ।
जिसमे सदस्यता,सामाजिक अनुभूत संगठन सहित 8 बिंदूओ पर कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो में चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्त के संगठन मंत्री (गोरख प्रान्त) कमलनयन ने कहा कि आज विश्व मे छात्र संगठन की बात हो तो ABVP सबसे बड़ा संगठन है इसकी सबसे बड़ी शक्ति ये है कि इसमें सभी वर्गों का समावेश है ।छात्र हित,राष्ट्र हित, समाजिक कार्यो में यह संगठन बढ़ चढ़ कर भाग लेता है ।विभाग संगठन मंत्री मनीष ने कहा कि जिले में नये सदस्य 20000 जोड़ने का लक्ष्य रखा । जिला योजना बैठक का संचालन जिला संयोजक आशुतोष मणि ने किया ।ABVP रुद्रपुर के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी ने सभी कार्यकर्ताओ को तन मन से संगठन में काम करने को प्रेरित किया । बैठक में धीरज रस्तोगी,अभिषेक सोनकर,निखिल गुप्ता,किशन वर्मा,सुमन,प्रिया,पूजा आदि लोग मौजूद रहे ।
     सन्तोष शाह 

Post a Comment

Previous Post Next Post