पुरुषोत्तम मास पर दूसरी काशी में सफाई का जायजा लिया चैयरमैन प्रतिनिधि ने
रुद्रपुर देवरिया -बुधवार को शुरु हो रहे पुरुषोत्तम मास (अधिक मास )पर रुद्रपुर चैयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा दुधेश्वर नाथ मंदिर पहुच कर तैयारियों व साफ सफाई का जायजा लिया ।मन्दिर परिसर ,रास्ते ,सीढ़ी व मुख्य मार्गो पर सफाई का जायजा लिया ।रूद्रपुर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने जब से नगर की बागडोर संभाली है तब से साफ सफाई व विकास कार्यो पर खासा ध्यान दिया जा रहा है ।




Post a Comment