पूर्व विधायक खोखा सिंह ने दिया तहसील परिसर में धरना
रुद्रपुर देवरिया -सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने शुक्रवार को तहसील परिसर में सपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार जनता  से किये तमाम वादों को भूल सिर्फ विकास के दावो का ढोल बजा रही है पिछले वर्ष आयी रुद्रपुर क्षेत्र में भीषण बाढ़ में  हजारो किसानों के घर,फसले बर्बाद हुई लोग सड़कों पर आ गए पर अभी तक मुवावजा तक नही मिला ।राशनकार्ड के लिए जनमानस को बार बार ऑनलाइन के नाम पर परेशान किया जाता है रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा कर किसानों को परेशान किया जाता है ।रोज नये नये योजनाओ से जनता भर्मित कर व उनके ही नेताओ तक को नही पता इससे क्या फायदे है ।रुद्रपुर बरहज मार्ग पर कुर्ना पुल क्षतिग्रस्त हो कर किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है तथा तमाम मांगो का पत्रक उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव सौपा इस अवसर हरेन्द्र सिंह त्यागी,मनोज कुमार,कमल किशोर सिंह,लाल बहादुर यादव उर्फ बैरिस्टर यादव,प्रधान अनिल सिंह, बैजनाथ यादव,गोपी यादव, शिवशंकर यादव आदि तमाम कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे ।
        सन्तोष शाह

Post a Comment

Previous Post Next Post