गड्ढ़ायुक्त सड़के बढ़ा रही है शोभा रुद्रपुर दूसरी काशी की
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है ये देवो की नगरी है यहाँ दूर दराज के क्षेत्रों के साथ अन्य राज्यो से भी लोग आ कर दुधेश्वर नाथ मन्दिर पूजन अर्चन व दर्शन श्रध्दा भाव से करते है ।
पर इसके उलट रुद्रपुर टाउनएरिया में गोला वार्ड से कोतवाली तक कि सड़क कम गड्ढे ज्यादा है ।ये सड़क जमुनी चौराहा रुद्रपुर का व्यस्त चौराहा भी है इसे रुद्रपुर का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है ।यही से होकर सरकारी हॉस्पिटल,रूद्रपुर कोतवाली,रामजी सहाय पी.जी,डीएन इंटर कालेज,सब्जी मंडी,टाउन एरिया आफिस,बैंक व अन्य कामो के लिए लोग इसी रास्ते से निकलते है पर तमाम VIP रोज गुजरने के बाद भी किसी की नजर सड़को के गड्डो व जाम पर नही पड़ी। गड्डो की वजह से कई गाड़िया से गिरकर लोग चोटिल हो चुके है ।गड्डा विहीन सड़क उत्तर प्रदेश की योजनाएं यहाँ पर धराशायी नजर आती है ।यहाँ जाम की समस्या हमेशा मुह बाये खड़ी रहती है जाम के चक्कर मे एम्बुलेंस तक फसी रह जाती है ।
सन्तोष शाह



Post a Comment