'आज'में छपी खबर का असर जागा प्रशासन गड्ढायुक्त सड़कों का मरम्मत कार्य शुरु
रूद्रपुर देवरिया - आपको बताते चले की 19 मई दिन शनिवार को आज न्यूज पेपर व न्यूज इंडिया UP में निकले समाचार "गड्ढायुक्त सड़के बढ़ा रही है शोभा रुद्रपुर दूसरी काशी की "हेडलाइन से प्रकाशित हुई थी ।जिसमे जमुनी चौराहे के आस पास की क्षतिग्रस्त सड़कों का जिक्र किया गया तथा सरकार के गड्ढाविहीन उत्तर प्रदेश सरकार की भावी योजना यहाँ पर फेल होना बताया गया था।इसको लेकर स्थानीय प्रशासन गम्भीर हुआ और रविवार को दिन में सर्वे किया तथा रात से ही सड़को के गड्ढो की मरम्मत में लग गया ।टूटी सड़को से आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था साथ ही साथ ये जमुनी चौराहा रुद्रपुर का मुख्य केंद्र भी है ।नगर के लोगो मे सड़को का मरम्मत कार्य शुरू होने से काफी हर्ष है ।
राजाराम पत्रकार


Post a Comment