सन्तोष शाह
गावों में भारत की आत्मा बसती है पर आज भी गांव दुर्दशा के शिकार
रुद्रपुर देवरिया - शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक आवश्यक बैठक आदर्श जूनियर हाई स्कूल पर संपन्न हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुए बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला संगठन मंत्री मनीष ने कहा कि हमें गांव में जाकर गांव गांव की स्थिति को जानना होगा यही नहीं गांव में वहां के सामाजिक अनुभूति पर विशेष ध्यान देना होगा हमें विचार करना होगा कि भारत की आत्मा गांव में रहती है गांव की दशा क्या है परिषद के सदस्यों ने अपनी अपनी अनुभूति बताई और बताया कि गांव के लोग आज भी निशांत जीवन जीने को मजबूर हैं किसी गांव में रहने की व्यवस्था नहीं है कहीं टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है कहीं राशन के दुकानदार सारा का सारा राशन बेंच दे रहे हैं ।गांव में प्रधान सेक्रेटरी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आवास एवं टॉयलेट के लिए पैसे की मांग की जा रही है 20% से 50% रुपये ले रहे हैं बाकी पैसे किस्त बनाकर मिलता है ।कहीं-कहीं शौचालयों की हालत बहुत ही खराब है स्थिति यह है कि आज के समय गांव में जाने पर यह अनुभूति हो रही है कि वहां के लोगों की दुर्दशा दीन-हीन है न शुद्ध रास्ते हैं ना ठीक नालियां हैं न तो शत-प्रतिशत प्रकाश की व्यवस्था है , न उनके पास आवास हैं न उन्हें रोजगार है आज भी स्वस्थ जीवन जीने को मजबूर हैं विद्यार्थी परिषद के लोगों ने उनकी बातों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर प्रांतीय सदस्य अंबरीश धर द्विवेदी,नगर अध्यक्ष योगेंद्र नाथ त्रिपाठी,धीरज रस्तोगी,अभिषेक सोनकर,राणा यादव,सैफ अली,गुलफाम कुरेशी शाकिर अली,आशीष रस्तोगी सुमन पटेल,निखिल मिश्रा,सुरेंद्र यादव,रोहित कुशवाहा,मनीष रस्तोगी,अरविंद विश्वकर्मा,देवेंद्र कुमार गुप्ता,अभिषेक गौड़ धर्मवीर विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post