अखिलेश शर्मा
रुद्रपुर में तिघरा मराछी करहकोल बांध का शिलान्यास उ. प्र.राज्यमंत्री ने किया
रुद्रपुर देवरिया - देवरिया जिला व गोरखपुर जिले को जोड़ता  करहकोल मार्ग पर स्थित तिघरा मराछी बांध जो 18 किमी लंबा है । शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद और बासगाँव सांसद कमलेश पासवान ने एक साथ मिलकर तिघरा मराछी सम्पर्क सड़क मार्ग शिलान्यास किया ।इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे और लोगों में काफी उत्साह भी दिखा क्योकि यह बांध करहकोल से असवनपार को सीधा जोड़ेगा और जो दुरी करहकोल से असवनपार जाने में लगती थी वह अब घट कर आधी हो जाएगी।राज्यमंत्री ने कहा कि  उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार हर तबके को साथ लेकर चल रही है। सड़क,बिजली अन्य सरकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रही है । इस अवसर पर चरगांवा ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ,गौरीबाजार प्रधान संघ अध्यक्ष विश्वविजय निषाद,देवेंद्र सिंह ,विनोद तिवारी,अनिल गुप्ता महामंत्री देहात मंडल,पंकज सिंह,विशाल द्विवेदी,वरिष्ठ नेता भाजपा संगम धर द्विवेदी,अखिलेश शर्मा, रमाशंकर ,राजीव गुप्ता ,सुनील निषाद एवं अन्य भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।




Post a Comment

Previous Post Next Post