सन्तोष शाह पत्रकार
मारपीट में गयी किशोर की जान
उग्र भीड़ ने किया शव को कोतवाली में रखकर किया घेराव
रुद्रपुर देवरिया -कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर भटौली(कुसम्ही टोला)में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में घायल किशोर की ईलाज के दौरान मेडिकल कालेज में जान चली गयी ।जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने शव को कोतवाली में रखकर पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगा थाने का घेराव व हंगामा किया ।
नौ जुलाई को फतेहपुर भटौली (कुसम्ही टोला)पर रामाश्रय के यहाँ बारात आई थी जिसमे आर्केस्ट्रा भी था नाच के दौरान रोहित साहनी(16)पुत्र नन्दलाल से गांव के ही युवकों से फरमाइशी गाने को लेकर मारपीट हो गयी जिसको लेकर परिजनो ने घटना की तहरीर मुकामी थाने को दी पुलिस ने घटना को मामूली में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा घटना के तीन दिनों बाद दर्ज किया।
परिजनों का आरोप है कि 12जुलाई को शाम को आरोपी युवकों ने उसी प्रकरण को लेकर रोहित की पिटाई कर दी रोहित को लेकर लोग रुद्रपुर सामुदायिक अस्पताल ले गये मारपीट के मामले को लेकर चिकित्सकों ने पहले कोतवाली से कानूनी कारवाई के बाद ईलाज को कहा जिसमे थाने में बेवजह कई घन्टे उन्हें बैठाया गया उसके बाद उसे छोड़ा गया तत्काल लेकर रोहित को अस्पताल ले गये जहाँ तुरन्त स्थिति बिगडती देख देवरिया रेफर हुआ वहा भी रेफर कर मेडिकल कालेज भेजा वहाँ भी स्थिति बिगड़ती देख परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे बस्ती के समीप जाते जाते रोहित ने दम तोड़ दिया ।परिजनों व गांव वालों ने गुरुवार को देर शाम शव को कोतवाली के गेट पर रख पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया जहा मौके पर स्थिति गम्भीर देख तीन थानों की पुलिस दल बल के साथ देर रात तक मामले को शांत करने में जुटी रही ।एडिशनल एसपी गणेश साहा व एसडीएम सूर्यभान गिरी ने परिजनों को समझा बुझा व दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।
मारपीट में गयी किशोर की जान
उग्र भीड़ ने किया शव को कोतवाली में रखकर किया घेराव
रुद्रपुर देवरिया -कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर भटौली(कुसम्ही टोला)में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में घायल किशोर की ईलाज के दौरान मेडिकल कालेज में जान चली गयी ।जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने शव को कोतवाली में रखकर पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगा थाने का घेराव व हंगामा किया ।
नौ जुलाई को फतेहपुर भटौली (कुसम्ही टोला)पर रामाश्रय के यहाँ बारात आई थी जिसमे आर्केस्ट्रा भी था नाच के दौरान रोहित साहनी(16)पुत्र नन्दलाल से गांव के ही युवकों से फरमाइशी गाने को लेकर मारपीट हो गयी जिसको लेकर परिजनो ने घटना की तहरीर मुकामी थाने को दी पुलिस ने घटना को मामूली में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा घटना के तीन दिनों बाद दर्ज किया।
परिजनों का आरोप है कि 12जुलाई को शाम को आरोपी युवकों ने उसी प्रकरण को लेकर रोहित की पिटाई कर दी रोहित को लेकर लोग रुद्रपुर सामुदायिक अस्पताल ले गये मारपीट के मामले को लेकर चिकित्सकों ने पहले कोतवाली से कानूनी कारवाई के बाद ईलाज को कहा जिसमे थाने में बेवजह कई घन्टे उन्हें बैठाया गया उसके बाद उसे छोड़ा गया तत्काल लेकर रोहित को अस्पताल ले गये जहाँ तुरन्त स्थिति बिगडती देख देवरिया रेफर हुआ वहा भी रेफर कर मेडिकल कालेज भेजा वहाँ भी स्थिति बिगड़ती देख परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे बस्ती के समीप जाते जाते रोहित ने दम तोड़ दिया ।परिजनों व गांव वालों ने गुरुवार को देर शाम शव को कोतवाली के गेट पर रख पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया जहा मौके पर स्थिति गम्भीर देख तीन थानों की पुलिस दल बल के साथ देर रात तक मामले को शांत करने में जुटी रही ।एडिशनल एसपी गणेश साहा व एसडीएम सूर्यभान गिरी ने परिजनों को समझा बुझा व दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।




Post a Comment