मारपीट में गयी किशोर की जान के चार आरोपी गिरफ्तार
सन्तोष शाह पत्रकार
रुद्रपुर देवरिया -कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर भटौली(कुसम्ही टोला)में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में घायल किशोर की ईलाज के दौरान मेडिकल कालेज में जान चली गयी थी जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने शव को कोतवाली में रखकर पुलिस पर घोर लापरवाही का आरोप लगा थाने का घेराव व हंगामा किया।पुलिस प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए छःआरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।ये चार आरोपी रुद्रपुर देवरिया मार्ग बैरियाघाट चौराहे के पास से कही भागने के फिराक में थे की मुखबिर की सूचना पर मौके से पहुची पुलिस टीम ने इनको धर दबोचा ।
मालूम चले कि नौ जुलाई को फतेहपुर भटौली (कुसम्ही टोला)पर रामाश्रय के यहाँ बारात आई थी जिसमे आर्केस्ट्रा भी था नाच के दौरान रोहित साहनी(16)पुत्र नन्दलाल से गांव के ही युवकों से फरमाइशी गाने को लेकर मारपीट हो गयी थी जिसमे रोहित की जान चली गयी।परिजनों ने छः आरोपियों के खिलाफ ग़ैर ईदारतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पकड़े गये आरोपी मोनू साहनी पुत्र हीरालाल,अमरजीत पुत्र गनपत,अभय पुत्र सुशील,भोला पुत्र रामरक्षा गिरफ्तार किये गये । दो आरोपी अभी फरार है जो मनोज निषाद पुत्र छोटेलाल,उपेन्द्र पुत्र सुखलाल है।कोतवाली प्रभारी रुद्रपुर सी.पी.जैसल के नेतृत्व में सबइंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार,दिवान रामनारायण, सोनू भारती,कास्टेबल फतेहबहादुर ने आरोपियों को पकड़ा ।



Post a Comment