हनुमानजी के मन्दिर पर भन्डारे में जुटी भक्तजनो की भीड़

         सन्तोष शाह  

रुद्रपुर देवरिया -हनुमान जी नाम ही काफी है दुःख दरिद्र को दूर करने के लिए कलयुग में बस एक ही नाम दुःखो से दूर से ले जाने के काफी है कहते है जहाँ श्रीराम का पाठ होता है वहा हनुमानजी किसी न किसी रूप में वहा पर रहते है चारो युग मे हनुमानजी के ही प्रताप से जगत से प्रकाश है हनुमानजी के शरण मे जाने से सभी सुख सुविधाए प्राप्त होती है ।दूसरी काशी दूधेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में विराजमान दुखभंजन रोज हजारो भक्तो का दुख हरते है हनुमानजी के मंदिर में हर सप्ताह के मंगलवार को भक्तजनो द्वारा भव्य भन्डारे का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी लोग भक्ति भाव से भाग लेते है व तन मन धन से सहयोग कर कई वर्षों से चल रहे भन्डारे को हर मंगलवार को दिन से ही जुट कर हनुमानजी के प्रसाद को देर रात तक चलाते है मन्दिर के पुजारी महाबीर गिरी नागा बाबा ने कहा कि हनुमानजी की पूजा से हमे कही और भटकने की जरूरत नही है इनके नाम मात्र से  भूत प्रेत दुःख दूर भाग जाते है । इस भंडार में जनता सेवक संजय कुमार कसेरा,वीरेंद्र चौरसिया, रमेश चौरसिया,सुनील कुमार, सूरज मद्देशिया, गुड्डु निगम, सन्तोष गुप्त,विनोद निगम,अरुण पटेल,पिंटू चौरसिया,धमेंद्र वर्मा व रुद्रपुर की समस्त जनता के सहयोग इस भंडारे में रहता है ।





Post a Comment

Previous Post Next Post