हनुमानजी के मन्दिर पर भन्डारे में जुटी भक्तजनो भीड़ 

रुद्रपुर देवरिया -हनुमान जी नाम ही काफी है दुःख दरिद्र को दूर करने के लिए कलयुग में बस एक ही नाम दुःखो से दूर से ले जाने के काफी है कहते है जहाँ श्रीराम का पाठ होता है वहा हनुमानजी किसी न किसी रूप में वहा पर रहते है चारो युग मे हनुमानजी के ही प्रताप से जगत से प्रकाश है हनुमानजी के शरण मे जाने से सभी सुख सुविधाए प्राप्त होती है ।रुद्रपुर तहसील के परिसर में विराजमान दुखभंजन रोज हजारो भक्तो का दुख हरते है हनुमानजी के मंदिर में हर सप्ताह के मंगलवार को भक्तजनो द्वारा भव्य भन्डारे का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी लोग भक्ति भाव से भाग लेते है व तन मन धन से सहयोग कर चल रहे भन्डारे को हर मंगलवार को दिन से ही जुट कर हनुमानजी के प्रसाद को देर रात तक चलाते है मन्दिर के पुजारी प.बृजनारायण मिश्रा ने कहा कि हनुमानजी की पूजा से हमे कही और भटकने की जरूरत नही है इनके नाम मात्र से  भूत प्रेत दुःख दूर भाग जाते है । रुद्रपुर की समस्त जनता का सहयोग इस भंडारे में रहता है ।
                    सन्तोष शाह


Post a Comment

Previous Post Next Post