प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर नगर पंचायत रुद्रपुर ने निकाली जागरूकता रैली
रुद्रपुर देवरिया-सरकार द्वारा प्लास्टिक निर्मित बैग पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर नगर पंचायत ने जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन कर व हर वार्डो में घूम कर लोगो को इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया और भारत सरकार का महत्वपूर्ण योजना शौचालय निर्माण का जांच वार्ड वार्ड में घर घर जा कर की व लोगो को बताया कि पर्यावरण को कैसे सुरक्षित व स्वच्छ बनाया जाये व इसके उपाय व फायदे बताये।कार्यक्रम को नगर पंचायत रुद्रपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र शर्मा प्लास्टिक मुक्त रुद्रपुर अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर इन्होने बोलते हुए कहा कि हम अपनी छोटी छोटी सुविधाओं के लिए प्लास्टिक का उपयोग करते है पर यह वातावरण के साथ साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक है ।रूद्रपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मुकेश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बताया और कहा कि इसका प्रयोग करते हुए जो भी पकड़ा जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी रुद्रपुर नगर पंचायत लिपिक रामविनोद शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है हम सभी जागरूक हो कर प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करे इस जागरुकता रैली में अयूब खान,अमित द्विवेदी,सुभाष यादव,सन्तदेव यादव,आदि लोग मौजूद रहे ।
सन्तोष शाह





Post a Comment