अपनी साफ सुथरी छवि से लोगो मे लोकप्रिय गिरिजेश त्यागी
किसी शायर का कहना है कि,परिंदों को नही दी जाती तालीम उड़ानों की,वो खुद ही तय करते है,मंजिल आसमानों की !
रखता है जो हौसला,आसमां को छूने का परवाह नही होती उसे गिर जाने !
"कौन कहता है आसमां में सुराख नही हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालो तो यारो,कम ही उम्र में अपनी छवि छात्रों से लेकर सामाजिक कार्यो में भागीदार बन हर तबके में अपनी साफ सुथरी छवि बना रहे है छात्र नेता गिरिजेश गुप्ता "त्यागी' छात्र व छात्राओं की किसी भी समस्याओं को लेकर हमेशा दूर करने के लिए तत्पर रहते है।गिरिजेश त्यागी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता के साथ सामाजिक कार्यो में सक्रिय भागीदारी निभा कर लोगो मे लोकप्रिय बन रहे है ।
सन्तोष शाह








Post a Comment